रांची : झारखंड में पिछले तीन वर्षों के दौरान एकीकृत आवास और स्लम विकास कार्यक्रम (आईएचएसडीपी) के अंतर्गत केन्द्र सरकार द्वारा स्लमविकास के लिए 31.38 करोड की केन्द्रीय सहायता से 4,042 आवासो का निर्माण किया गया है। केन्द्रीय आवास और शहरी गरीबी उपशमन राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने राज्यसभा में सांसद परिमल नथवाणी द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी। मंत्री ने बताया कि केन्द्र सरकार ने अब तक राज्य के नौ जिलों में 10 आवास योजनाओं को स्वीकृत किया है। सबसे ज्यादा 2 आवास योजनाएं पश्चिमसिंहभूम जिले में स्वीकृत हुई हैं।