रांचीः झारखंड के अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार मुकुन्द नायक को 30 मार्च को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया। श्री नायक कल सेवा विमान से रांची पहुंचेंगे। सेवा विमान से वह अपनी धर्मपत्नी के साथ रांची रांची पहुंचेंगे। रांची में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। लगभग पांच सौ लोक कलाकार परम्परागत वाद्य यंत्रां-ढोल, ढ़ाक,नगाड़ा, मांदर व भेर लेकर स्वागत के संगीत एक स्वर में बजाएगें। साथ ही नृत्य मंडली में उपस्थित महिला कलाकरगण लोटा-पानी भेंट कर, आम पत्ता,दुब घास से पानी छिडककर पवित्र स्नान करायेगी तथा रोडी व अरवा चावल लेकर माथे पर तिलक लगाकर परम्परागत तरीके से स्वागत करेंगी। उनके पुत्र नंदलाल नायक को भी 2006 में संगीत के क्षेत्र में हिन्दी फिल्म अमु के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।
बलबीर दत्त 13 अप्रैल को पद्मश्री से होंगे सम्मानित
वरिष्ठ प़़त्रकार बलबीर दत्त को भी पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्टपति 13 अप्रैल को पदमश्री पुरस्कार से सम्मानित करेंगे।