♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने रेमडेसिविर सहित अन्य दवा की कालाबाजारी की जांच की मॉनिटरिंग कर रहे सीआइडी के एडीजी अनिल पाल्टा के ट्रांसफर पर कड़ी नाराजगी जताई। अदालत ने कहा कि जब कोर्ट इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहा है उसके बाद सरकार को इतनी क्या जल्दी थी कि उनका ट्रांसफर कर दिया गया। चीफ जस्टिस डाॅ. रवि रंजन व जस्टिस एसएन प्रसाद की खंडपीठ ने सीआइडी के एडीजी अनिल पालटा के तबादले पर कड़ी नाराजगी जतायी। कोर्ट ने सवाल किया कि पाल्टा के तबादले की इतनी जल्दी क्या थी। सरकार की मंशा रेमडेसिविर कालाबाजारी की जांच को प्रभावित करने जैसा प्रतीत होता है। सरकार से सोमवार तक जवाब मांगा गया है।
कोर्ट ने कहा कि सरकार के रवैये को देखते हुए मामले की सीबीआई जांच भी करायी जा सकती है।