♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: कोरोना संक्रमण को काबू में लाने की कवायद की कड़ी में दूसरी बार रविवार को कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा। इसकी शुरुआत शनिवार शाम 4 बजे से ही हो जाएगी जो सोमवार को सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान मेडिकल सेवा, होटल रेस्टोरेंट और मिल्क बूथ छोड़कर सभी दुकानें, प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
रविवार को बाजार, सड़क और पिकनिक स्पॉट पर अनावश्यक भीड़ होती है। इसे रोकने के लिए सरकार ने कंप्लीट लॉकडाउन लगाया है। इसलिए जो भी जरूरी काम है, उसे आज या कल 4 बजे के पहले तक निपटा लें। दूसरी ओर रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने रविवार को लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए सभी चैक-चैराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया। इस दौरान बिना वैध कारण के बाहर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई भी करेगी। ट्रेन-प्लेन से सफर करने वालों को अपने साथ टिकट रखना होगा। टिकट दिखाने के बाद ही उन्हें आने-जाने की छूट मिलेगी।