इजरायल में नेतन्याहू की सत्ता चली गयी हो लेकिन फिलीस्तीन के खिलाफ उसकी आक्रामक नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इजरायल और फिलस्तीन के बीच एकबार फिर तनाव बढ़ गया है। इजरायल के लड़ाकू विमानों ने गाजा पट्टी स्थित अल कासम की मिलिट्री पोस्ट पर जबरदस्त बमबारी की है। ये पोस्ट इस्लामिक हमास मूवमेंट के आर्म्ड विंग से जुड़ी हुई हैं। फलस्तीन के सुरक्षा सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। इजरायली मीडिया ने बताया है कि गुरुवार को फिलस्तीन के हमास ने दक्षिणी इजरायल की तरफ विस्फोटक बैलून लॉन्च किए थे, जिसके बाद इजरायल ने फिलस्तीन पर हवाई हमले को अंजाम दिया था। इजरायल ने लगातार तीसरे दिन गाजा पट्टी में हमास के मिलिट्री पोस्ट पर जबरदस्त बमबारी की है। इसमें बड़ी संख्या में मिलिट्री पोस्ट को नुकसान पहुंचा है। हालांकि इन हमलों में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। गौरतलब है कि 21 मई को ही दोनों देशों के बीच 11 दिनों तक हुए हमलों के बाद सीजफायर हुआ था।