♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : दशकों बाद एचईसी से रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत जेएन कॉलेज धुर्वा को लीज पर जमीन मिल गयी है। इसके साथ ही कॉलेज की कई समस्याएं भी दूर हो जाएंगी। अबतक यह कालेज तो था, लेकिन अपनी जमीन नहीं होने की वजह से वहां विकास कार्य नहीं हो रहे थे, अनुदान राशि भी विकास कार्यों के लिए नहीं मिल रही थी। जेएन कॉलेज को जमीन दिलाने का श्रेय काफी हद तक रांची विवि की मौजूदा कुलपति डॉ कामिनी कुमार को जाता है। कुलपति के निर्देश पर कॉलेज प्रशासन की ओर से भूमि का डिमार्केशन कर दस एकड़ भूमि में पत्थर भी लगा दिया है।
कुछ ही दिनों में इसकी फेंसिंग भी कर दी जाएगी। अब नई बिल्डिंग के लिए राज्य सरकार और यूजीसी से राशि प्राप्त हो सकेगी और नए-नए कोर्स प्रारंभ किए जा सकेंगे।
एचईसी से लीज पर रांची के जेएन कॉलेज को मिली 10 एकड़ जमीन
