♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : रांची स्थित जेसीएए अध्यक्ष के आवास में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए झारखंड कल्चरल आर्टिस्ट एसोसिएशन कार्यकारिणी समिति की हुई बैठक में कई अहम मुद्दों पर निर्णय लिया गया।
बैठक में लिये गये फैसले
1) एसोसिएशन के माध्यम से सदस्यों का निःशुल्क 5 लाख का बीमा कराया जाएगा , ताकि सदस्यों के साथ आए किसी प्रकार की विकट परिस्थितियों का सामना उन्हें या उनके परिवार को ना करना पड़े। यह बीमा 1 अगस्त 2021 से प्रभावी होगा।
2) “जेसीएए राहत कोष “ का गठन किया गया , जिसे पांच सदस्य संचालन समिति के द्वारा संचालित किया जाएगा। इस कोष से आवश्यक कार्य के लिए सदस्यों को शत प्रतिशत ब्याज मुक्त ऋण एवं अनुदान दिया जा सकेगा।
3) मुख्यमंत्री से मिलकर झारखंड के कलाकारों के बीच आ रही कठिनाइयों को रखते हुए 7 सदस्य प्रतिनिधि मंडल के द्वारा एक ज्ञापन दिया जाएगा।
4) अक्टूबर 2021 में झारखंड की कला , संस्कृति , भाषा , साहित्य , गीत , संगीत , फिल्म में विशेष योगदान देने वाले कलाकारों को जेसीएए अवार्ड एवं नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा।
5) एसोसिएशन को सुचारू रूप से चलाने के लिए कार्यकारिणी समिति का विस्तार किया जाएगा।
6) कोविड नियमानुसार प्रशासन से बैठक की अनुमति नहीं मिलने के कारण दिनांक 25 जुलाई 2021 को एसोसिएशन के द्वारा बुलाई गई बैठक को स्थगित किया गया।
बैठक में इनकी थी मौजूदगी
बैठक की अध्यक्षता जेसीएए अध्यक्ष राजकुमार नागवंशी ने किया। बैठक में सचिव डॉ जयकांत इंदवार , उपाध्यक्ष राजीव सिन्हा , कोषाध्यक्ष श्रीमती ज्योति साहू , कार्यकारिणी समिति सदस्य अविनाश बाड़ा , राजू केरकेट्टा , श्रीमती पूनम सिंह , श्रीकांत इंदवार , अमित तिर्की , श्री अमन धान उपस्थित थे।