♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने रिजल्ट जारी किया। विद्यार्थी वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। मंत्री ने कहा- अगले दो सालों में प्रदेश के सरकारी स्कूल निजी स्कूलों की बराबरी करेंगे।
इस साल कुल पास प्रतिशत 95.93 प्रतिशत रहा। झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 4,33,571 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इसमें से 4,15,924 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।
इंटर के परीक्षार्थियों का रिजल्ट भी जल्द जारी कर दिया जाएगा।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल : 10वीं का रिजल्ट घोषित, 95.93 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल
