♦Laharnews.com Correspondent♦
धनबाद/रांची (झारखंड) : धनबाद के एडीजे ( जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8) उत्तम आनंद की मौत को धनबाद पुलिस ने हत्या मानकर मामला दर्ज किया गया है। जज की मौत के बाद पूरे झारखं डमें सनसनी है। सुप्रीम कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक सभी की इस मामले पर पैनी नजर है। मामले पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से बात की है। दूसरी ओर धनबाद के सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआइटी गठित की गई है। एसआइटी ने जांच शुरू कर दी है। एफएसएल की टीम ने रांची से आकर उस ऑटो की जांच की जिससे जज को धक्का मारा गया। साथ ही क्राइम सीन भी दोहराया गया। बुधवार सुबह मार्निंग वाक पर निकले धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद को ऑटो से धक्का मारा गया था। अस्पताल ले जाने के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था।
धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की बुधवार की सुबह हुई हत्या के मामले में डीजीपी नीरज सिन्हा ने पुलिस मुख्यालय स्तर पर जांच के लिए एक (विशेष जांच दल) एसआईटी का गठन किया है। एडीजी अभियान संजय आनंद लाटकर के नेतृत्व में गठित एसआईटी इस पूरे मामले से संबंधित प्रत्येक बिंदुओं की छानबीन करेगी। एसआईटी में बोकारो के डीआईजी मयूर पटेल कन्हैयालाल और धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार भी शामिल किए गए हैं।