एडीजे की मौत के लिए जिम्मेवार दो आरोपी पुुलिस की गिरफ्त में, चोरी का ऑटो बरामद,पूछताछ जारी

♦Laharnews.com Correspondent♦
धनबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एडीजे-8 उत्तम आनंद की मौत के लिए जिम्मेवार ऑटो चालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही एडीजे को धक्का मारने में प्रयुक्त चोरी के ऑटो की भी बरामदगी कर ली गयी है।
गौरतलब है कि बुधवार की सुबह टहल रहे एडीजे-8 उत्तम आनंद को ऑटो ने टक्कर मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी।
धनबाद के एसएसपी एसएसपी संजीव कुमार ने गुरुवार को बताया कि कई बिंदुओं पर जांच चल रही है। अब तक की गई जांच का ब्योरा एसआईटी को सौंप दिया जाएगा।

एसएसपी ने बताया कि जज को टक्कर मारने के वक्त ऑटो चला रहे धनबाद के जोरापोखर निवासी लखन वर्मा की निशानदेही पर पुलिस ने उसके साथी राहुल वर्मा को भी डिगवाडीह से पकड़ लिया गया है। राहुल घटना के वक्त ऑटो में बैठा था। एसएसपी ने बताया कि गिरिडीह के मंगरुडीह स्थित लखन के बहनोई के घर से जज को टक्कर मारने वाले ऑटो को जब्त किया गया है। लखन वर्मा ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि रणधीर वर्मा चौक पर दुर्घटनावश उसने एक व्यक्ति को टक्कर मारी थी। वह और राहुल शराब के साथ-साथ नशीली दवा का सेवन किए हुए थे। पुलिस ने धनबाद से लेकर गोविंदपुर तक कई सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से ऑटो चालक और उसके साथी को पकड़ा। गोविंदपुर के सिटी पेट्रोल पंप पर डीजल लेने के दौरान लखन की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई थी। ऑटो के शीशे पर लिखे धनबाद-पाथरडीह रूट के आधार पर पाथरडीह स्टैंड पर चालक की खोजबीन हुई। वहीं पता चला कि तस्वीर लखन की है। इसके बाद लखन के मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस टीम ने गिरिडीह में छापा मारकर उसे उसे गिरफ्त में लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *