झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा का 3 सितम्बर को मशाल जुलूस

♦Laharnews.com Correspondent♦

रांची : झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के तत्वावधान में आंदोलनकारियों की मांगे पूरी नहीं करने और मानसूत्र सत्र में संवेदनहीनता के विरोध में 3 सितम्बर को झारखंड के प्रत्येक जिले में मशाल जुलूस और 15 नवम्बर को झारखंड बंद का आहवान किया गया है।
झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा, गोड्डा जिला के तत्वावधान में आज अशोक स्तंभ शहीद स्थल परिसर में इस सिलसिले में एक सम्मेलन का आयोजन भी किया गया।
सम्मेलन की अध्यक्षता जर्मन बास्की व संचालन किंकर चौहान ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि कार्यकारी अध्यक्ष राजू महतो व प्रवक्ता पुष्कर महतो ने भी लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पररामजी भगत,प्रफुल्ल तत वा, अनिरुद्ध प्रसाद मंडल, राजेश महतो,राजेंद्र पंडित,नूर मोहम्मद,शैलेन्द्र कुमार झा,शंकर पोद्दार,जनार्दन मल्लिक,बद्दारुद्दीन अंसारी, पंकज मंडल, महेश मंडल सहित कई लोग मौजूद थे। सम्मेलन में किंकर चौहान जिला अध्यक्ष चुने गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *