♦Laharnews.com Correspondent♦
कोरोना की रफ्तार केरल में तेज हो गयी है। केरल में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 31 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। आज प्रदेश में एक लाख 67 हजार से ज्यादा सैंपलों की जांच की गई थी, जिनमें से 31 हजार 265 सैंपलों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके अलावा एक दिन में यहां कोरोना के कारण डेढ़ सौ लोगों की मौत हो गई है। राज्य में इस स्थिति को देखते हुए केरल सरकार ने सोमवार से रात्रि कर्फ्यू का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने बताया कि यहां आज 1,67,497 सैंपलों की जांच की गई थी, जिनमें से 31,265 सैंपलों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं, एक दिन में 153 लोगों की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केरल में इन हालातों को देखते हुए रात्रि कर्फ्यू का फैसला किया गया है। इसके तहत रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान लोगों को जरूरी काम के अलावा घरों से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी।