♦Laharnews.com Correspondent♦
देवघर : देवघर पुलिस की कार्रवाई में ऑनलाइन ठगी करने वाले 18 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इन गिरफ्तार अपराधियों के पास से मोबाइल, सिम, एटीएम, पासबुक, चेकबुक, पीओएस मशीन और लैपटॉप की बरामदगी हुई है। इन गिरफ्तार अपराधियों में 1 अपराधी का मधुपुर जबकि 1 के खिलाफ गुजरात के जामनगर थाना में दर्ज है। बताया गया कि ये यूपीआई ई-वॉलेट, बैंक अधिकारी बन कर लोगों से ठगी किया करते थे। पुलिस ने बताया कि इन अपराधियों को देवघर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया है।