♦Laharnews.com Correspondent♦
भारतीय क्रिकेट टीम की इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में बड़ी जीत हासिल हुई है। ओवल टेस्ट जीत के लिए भारत को 50 वर्षों तक इंतजार करना पड़ा।
ब्हरहाल भारतीय टीम ने ओवल का किला फतह कर लिया है। टीम इंडिया ने मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड के सभी 10 विकेट झटककर 157 रनों से यादगार और ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। आखिरी सेशन में भारत को 2 विकेटों की जरूरत थी, जो उमेश यादव ने निकालकर टीम को जबरदस्त अंदाज में जीत दिलाई। टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में भी उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले।