दुनिया देख रही है भारत की कूटनीति, अब आस्ट्रेलिया के विदेश और रक्षा मंत्री पहुंचे भारत

♦Laharnews.com National Desk♦
अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार आने के बाद बदले हुए हालात को देखते हुए भारत का डिप्लोमैटिक चैनल पूरी तरह से ऑन है।
अब ऑस्ट्रेलिया के विदेश और रक्षा मंत्री शुक्रवार को भारत पहुंचे। यहां भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ उनकी अहम बैठकें होंगी। समझा जाता है कि इन बैठकों में अफगानिस्तान के हालात पर गंभीर चर्चा होगी और फिर आगे की रणनीति भी तय की जाएगी। बैठकों में आर्थिक सुरक्षा, साइबर, क्लाइमेट, क्रिटिकल टेक्नोलॉजी और सप्लाई चेन पर भी चर्चा हो सकती है। गौरतलब है कि चीन के साथ भारत के विवाद मामले में आस्ट्रेलिया खुलकर भारत के साथ खड़ा दिखता है।

इससे पहले रूस एनएसए जनरल निकोलाई पात्रुशेव भी दो दिवसीय भारत दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और एनएसए अजित डोभाल से मुलाकात की। अमेरिकी सीआईए प्रमुख बर्न्स भी भारत आये थे, लेकिन बर्न्स के भारत दौरे की आधिकारिक दौरे के बारे में कुछ भी बताया नहीं गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *