भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु से सीएम ने की योजनाओं की बरसात

♦Laharnews.com Correspondent♦
  उलिहातु (खूंटी) : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु में धरती आबा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर “आपके अधिकार – आपकी सरकार आपके द्वार“ कार्यक्रम की शुरूआत की। मुख्यमंत्री ने 111 करोड़ रुपये की 27 योजनाओं का उद्घाटन,31 योजनाओं का शिलान्यास एवं लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। बेहतर कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र और नव नियुक्त स्वास्थ्यकर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया यूनिवर्सल पेंशन योजना से लाभान्वित होने वालों में से सांकेतिक तौर पर पांच लाभुकों ने मुख्यमंत्री को आवेदन पत्र सौंपा। बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा को मुख्यमंत्री ने भूमि बंदोबस्ती का पट्टा सौंपा।
इस अवसर पर मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, उपायुक्त खूंटी, पुलिस अधीक्षक खूंटी, भगवान बिरसा मुंडा के वंशज श्री सुखराम मुंडा, ग्रामीण एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *