♦Laharnews.com Desk♦
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमिक्रोन वैरिएंट के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते गुरूवार को इससे निपटने की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। ओमिक्रोन वैरिएंट के कारण जनवरी से कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच इस बैठक को अहम माना जा रहा है। ओमिक्रोन वैरिएंट के सामने आने के बाद प्रधानमंत्री की यह दूसरी समीक्षा बैठक है। इसके पहले प्रधानमंत्री ने 28 नवंबर को बैठक ली थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री के साथ बैठक में कोरोना प्रबंधन से जुड़े सभी अहम अधिकारी मौजूद रहेंगे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले तीन हफ्ते के भीतर ही ओमिक्रोन वैरिएंट देश 15 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। लेकिन इससे अभी तक इससे किसी की मौत नहीं हुई है और अधिकांश मामले बिना लक्षण वाले हैं।