♦Laharnews.com ♦
भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान आज शाम राजस्थान के जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट लापता है। पायलट की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि 25 अगस्त को भी वायुसेना का मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान बाड़मेर में ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हालांकि विमान का पायलट सुरक्षित था। लेकिन आज हुए हादसे में पायलट का अब तक कुछ भी पता नहीं तल सका है। पायलट की तलाश की जा रही है।