अलविदा लता मंगेशकर: काली पट्टी बांध कर 1000वें वनडे मैच खेल रही है टीम इंडिया

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच वनडे सीरीज की शुरूआत हो चुकी है, लेकिन इसी बीच सुर सरस्वती लता मंगेशकर के निधन की आयी खबर से टीम इंडिया भी शोक में डूब गयी। पूरी भारतीय टीम ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताया है। पूरी टीम 1000वें वनडे में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी है।
अहमदाबाद मुकाबला भारत का 1000वां वनडे है। इतने वनडे खेलने वाली भारत दुनिया की पहली टीम है। आपको बताते चले कि लता मंगेशकर का निधन आज मुंबई में 92 साल की उम्र में हो गया। उन्होंने ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। लता मंगेशकर बीते 1 महीने से अस्पताल में भर्ती थीं। लता मंगेशकर के निधन पर टीम इंडिया के अलावा भारत के पूर्व क्रिकेटरों ने भी शोक जाहिर किया।
सुनील गावस्कर ने भी लता मंगेशकर के निधन पर जताया शोक
भारत-वेस्ट इंडीज मैच में कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने लता मंगेशकर के निधन को बड़ी क्षति बताया। उन्होंने क्रिकेट में लता जी की दिलचस्पी का जिक्र किया. लीटिल मास्टर ने बताया कि लता जी को क्रिकेट में काफी रुचि थी. वो इस खेल को बाारीकी से देखती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *