♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट शांति भूषण तिर्की का शव रविवार की सुबह सेना के हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया। शहीद असिस्टेंट कमांडेंट को यहां झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा सहित राज्य के आला अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी।
इससे पहले रांची पहुंचने पर शहीद के पार्थिव शरीर को सुरक्षा बलों की ओर से सलामी दी गई। इस दौरान शहीद के परिजन भी मौजूद रहे। सलामी के बाद शव को रांची के डिबडीह के लिए रवाना किया गया। इस दौरान शहीद के सम्मान में पूरा मुहल्ला उमड़ा हुआ था। गाड़ियों के काफिले के साथ शव वाहन ने जैसे ही मुहल्ले में प्रवेश किया, लोग भारत माता की जय, शहीद शांति अमर रहें के नारे लगाए। शहीद जवान मूलरूप से झारखंड के सिमडेगा के रहने वाले थे और रांची में उनका परिवार रहता था। उन्होंने 25 फरवरी 2003 को सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन में योगदान दिया था।