♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को हजारीबाग जिले के बरही गांव में इसी वर्ष सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान मारे गए रुपेश पांडे के परिजनों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रुपेश पांडे की माता उर्मिला देवी को नियुक्ति पत्र और 5 लाख की सहायता राशि का चेक प्रदान किया।
गौरतलब है कि इसी वर्ष फरवरी में सरस्वती पूजा के पश्चात मूर्ति विसर्जन के दिन गांव के ही कुछ दूसरे समुदाय के लोगों ने 18 वर्षीय रुपेश पांडे की निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी।