संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) से रूस को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। रूस को निलंबित कर दिया गया है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से निलंबित करने की मांग से जुड़े प्रस्ताव के पक्ष में 93 देशों ने मतदान किया। वहीं 24 देशों ने इसके खिलाफ मतदान किया। भारत ने दबाब में आये बगैर अपना तटस्थ रूख कायम रखा और मतदान के दौरान अनुपस्थि रहा। मतदान के दौरान अनुपस्थित रहने वाले कुल 58 देश रहे।