पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री इमरान खान को जबर्दस्त झटका देते हुए नेशनल असेंबली (संसद) को भंग करने की कार्रवाई को गैरकानूनी करार दिया है। इसके साथ ही संसद को फिर से बहाल कर दिया है। गुरुवार को आए फैसले में कोर्ट ने कहा कि नेशनल असेंबली में इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर नौ अप्रैल को सुबह दस बजे से अविश्वास प्रस्ताव पर कार्यवाही शुरू होगी। अविश्वास प्रस्ताव में इमरान यदि हार जाते हैं तो नेशनल असेंबली को नया पीएम चुनना चाहिए।