♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के द्वारा आज रांची के चुटिया स्थित राधा बल्लभ मंदिर(श्री राम मंदिर) में झामुमो के विधायक लोबिन हेम्ब्रम का भव्य स्वागत किया गया। हेम्ब्रम ने एक उलगुलान और करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा- झारखंड के लोगों के अस्तित्व की रक्षा 1932 के खतियान के लागू होने से ही होगी। मैं 1932 के खतियान को लागू करने के इस अभियान में निकल चुका हूं। खतियान लागू करने के लिए एक और उलगुलान करने की आवश्यकता होगी। मैं इसके लिए तैयार हूं। राज्य के आदिवासी एवं मूलवासी जनता भी इस लड़ाई में मेरे साथ बड़ी संख्या में साथ है। 12 अप्रैल को एक उलगुलान झारखंड में व्यापक स्तर पर होगा।मैंने सरकार को अपनी भावनाओं से झारखंड यों की भावनाओं से अवगत करा दिया है सरकार झारखंड के आदिवासी एवं मूल वासियों की भावनाओं को कद्र करें और स्थानीय नियोजन नीति और 1932 का खतियान को लागू करें।
पूर्व विधायक एवं झारखंड आंदोलनकारी मंगल सिंह बोंगबोंगा ने कहा कि राज्य गठन के 22 वर्षों के बाद भी आदिवासी मूलवासी जनता की पहचान नहीं हुई है यह विडंबना है। राज्य सरकार झारखंड के लोगों की पहचान सुनिश्चित कर।ें उन्हें मान-सम्मान व नियोजन दे स्थानीय नीति लागू करें।
आदिवासी मूलवासी जन अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष राजू महतो ने भी अपने विचार रखे।