♦Himanshu Shekhar♦
रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने झारखंड में हुए राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में सख्त रूख अख्तियार करते हुए इसे सीबीआई के हवाले कर दिया है। अब केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई 34वें राष्ट्रीय खेल के दौरान हुए 28.34 करोड़ रुपये व 200 करोड़ के स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स घोटाले की जांच करेगी। अबतक यह जांच झारखंड एसीबी कर रही है। अब एसीबी से यह मामला सीबीआई के पास चला जाएगा। गौरतलब है कि वर्ष 2010 में मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। लेकिन 12 वर्षों बाद भी इस घोटाले की जांच पूरी नहीं हो सकी। कोर्ट ने कहा कि झारखंड सरकार सीबीआई जांच में सरकार को सहयोग करेगी।
झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में राष्ट्रीय खेल घोटाले मामले की सीबीआई जांच को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है।
अदालत ने सीबीआई को इस बात की भी जांच करने का निर्देश दिया है कि एसीबी के किन अधिकारियों के चलते इस मामले की जांच में देरी हुई है। साथ ही अदालत ने कहा कि राज्य सरकार सीबीआई को संसाधन और फाइल उपलब्ध कराएगी। अगर राज्य सरकार की ओर से कमी की जाती है तो सीबीआई हाईकोर्ट को इसकी सूचना देगी। इसके बाद अदालत इस पर आदेश पारित करेगी।
गौरतलब है कि सीबीआई खेल सामग्री घोटाला के साथ- साथ मेगा स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स घोटाले की जांच करेगी। कम्प्लेक्स के निर्माण में करीब 200 करोड़ का घोटाला हुआ है। विधानसभा कमेटी ने एसीबी से जांच कराने को कहा था लेकिन स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स मामले की जांच अबतक नहीं हुई है।