बाबा टांगीनाथ धाम पर पहली बार हुआ शोध, कई अहम जानकारियां मिलेंगी

♦Dr Birendra Kumar Mahto♦
रांची: झारखंड के गुमला में स्थित प्रख्यात पौराणिक मंदिर बाबा टांगीनाथ धाम विषय पर संतोष कुमार भगत के शोध की सभी जगह प्रशंसा हो रही है और उम्मीद जतायी जा रही है कि उनके शोध के बाद अब बाबा टांगीनाथ धाम के बारे में कई अहम जानकारियां सामने आ सकेंगी।

संतोष कुमार भगत

संतोष कुमार भगत गुमला जिले के डुमरी इलाके में रहते हैं।
वह रांची विश्वविद्यालय के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा के नागपुरी भाषा विभाग के शोधकर्ता सन्तोष कुमार भगत ने अपने पीएचडी का शोध विषय- बाबा टाँगीनाथ धाम में महादेव पार्वती की भक्ति: नागपुरी साहित्य एवं संस्कृति के संदर्भ में  रखा है।
फाइनल पीएचडी मैखिकी परीक्षा में उनके वाह्य परीक्षक डॉ (प्रो.) मुक्तेश्वर नाथ तिवारी थे। विश्वविद्यालय के टीआरएल के डीन डॉ.त्रिवेणी नाथ साहु , समन्वयक टीआरएल डॉ हरि उराँव,नागपुरी के विभागाध्यक्ष व इनके शोध निर्देशक डॉ.उमेश नंद तिवारी हैं। टांगीनाथ पर शोध कार्य करने वाले संतोष पहले शोधार्थी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *