रांची: झारखंड की राजधानी रांची में वर्ष 2011 में हुए 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले मामले में सीबीआई ने पूर्व खेल मंत्री बंधु तिर्की के बनहोरा व मोरहाबादी स्थित आवास सहित देश के अलग-अलग 16 से अधिक ठिकानों पर गुरुवार को एक साथ छापेमारी की। आय से अधिक संपत्ति के मामले में सजा होने के बाद विधानसभा की सदस्यता गंवा चुके बंधु तिर्की फिलहाल दिल्ली में हैं। उनकी सदस्यता खत्म होने के बाद मांडर विधानसभा सीट पर 23 जून को उपचुनाव की घोषणा भी हो चुकी है। सीबीआई ने झारखंड कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव वीपीन कुमार सिंह के ठिकानों पर भी छापेमारी की गयी। सीबीआई पटना के डीआईजी इस छापेमारी का नेतृत्व कर रहे हैं। गौरतलब है कि झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है और इसी कड़ी में छापेमारी की गयी।
राष्ट्रीय खेल घोटाला: एक्शन में सीबीआई, बंधु तिर्की के आवास सहित देशभर में 16 ठिकानों पर छापेमारी
