♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्व की रघुवर दास सरकार में शामिल 5 मंत्रियों के खिलाफ एसीबी जांच का आदेश दिया है। झारखंड हाईकोर्ट में वर्ष 2020 में दायर एक जनहित याचिका पर हेमंत सरकार ने पूर्व मंत्री रणधीर सिंह, नीलकंठ मुंडा, लुईस मरांडी, नीरा यादव और अमर बाउरी के खिलाफ एसीबी जांच बैठायी है। हाईकोर्ट में यह जनहित याचिका प्रार्थी पंकज कुमार यादव बनाम झारखंड राज्य एवं राज्य के पूर्व सरकार के मंत्रिमंडल के पूर्व मंत्रियों को लेकर आय से अधिक संपत्ति मामले में एक जनहित याचिका दाखिल की गई थी।
याचिकाकर्ता पंकज कुमार ने बताया कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सरकार के पूर्व मंत्री रणधीर सिंह, नीलकंठ मुंडा, लुईस मरांडी, नीरा यादव और अमर बाउरी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच की मांग झारखंड हाई कोर्ट से की गई थी। इस याचिका में वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नामांकन के दौरान चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र में उनकी संपत्ति में 200 प्रतिशत से 1200 प्रतिशत बढ़ने की बात कही गयी है। लिहाज मामले की जांच अब एसीबी से कराये जाने के हेमंत सरकार के फैसले के बाद झारखंड में सियासी सरगर्मी तेज हो गयी है।