रांची: राज्यसभा चुनाव के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी महुआ माजी ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर झामुमो कार्यकर्ताओं की भीड़ उनके साथ विधानसभा परिसर तक पहुंची। इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकगण भी मौजूद थे। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने विधानसभा पहुंचीं झामुमो की प्रत्याशी महुआ माजी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनको राज्यसभा टिकट देकर महिलाओं का मान बढ़ाया है। दूसरी ओर बगैर सहमति के झामुमो द्वारा राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किये जाने पर कांग्रेस पूरी तरह से नाराज है। बहरहाल यह देखना होगा कि हेमंत सरकार की सेहत पर कांग्रेस की नाराजगी को असर होता भी है या नहीं।
झामुमो प्रत्याशी महुआ माजी ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरा
