♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: रांची से शैक्षणिक भ्रमण पर सिक्किम गये संत जेवियर कॉलेज के बीएड अंतिम वर्ष के छात्र बस पलट जाने की वजह से जख्मी हो गये हैं। 22 छात्रों के जख्मी होने की खबर है। इस बीच कॉलेज के प्राचार्य डॉ एन लकड़ा ने कहा कि सभी ठीक हैं और कलतक रांची लौट आएंगे। मंगलवार को उन्हें न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से वापसी के लिए ट्रेन पकड़नी थी। इसी बीच यह दुर्घटना हो गई।यह दुर्घटना गंगटोक के राष्ट्रीय राजमार्ग 10 अंतर्गत सात माइल में हुई है। बता दें कि सोमवार रात से ही उत्तर बंगाल व सिक्कि में भारी बारिश हो रही हैं।
जख्मी छात्रों में से छह को हड्डी में और दो को सिर में चोट लगी है। कुल 66 छात्र और 4 शिक्षक से वहां गये हुए थे।
घटना की सूचना मिलते ही वहां के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को वहां के सिक्किम मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से ज्यादातर को प्राथमिक इलाज के बाद जाने दिया गया।
इस बीच सीएम हेमंत सोरेन ने भी सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग से बात की है और घायल छात्रों की हर संभव मदद करने की गुजारिश की है।
सिक्किम गये संत जेवियर कॉलेज के 22 छात्र जख्मी, बस पलटी
