ईडी ने चार्जशीट की दाखिल, जेल में बंद पूजा सिंघल की मुश्किलें बढ़ी

♦Laharnews.com Correspondent♦
 रांची: खनन घोटाले और मनी लॉड्रिंग मामले की आरोपी निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी ने मंगलवार को रांची में विशेष पीएमएलए की अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दिया है। बताया जाता है कि ईडी की ओर से करीब पांच हजार पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गयी है। इसे दो बक्सांे में भरकर ईडी की टीम कोर्ट पहुंची थी। ईडी ने कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में अलग-अलग जिलों के खनन पदाधिकारियों से हुई पूछताछ से जुड़ी जानकारियों का ब्योरा भी दिया है। कोर्ट को यह बताने की कोशिश की गयी है कि किस तरह जिलों से अवैध वसूली का कथित जाल फैला हुआ था और वसूला गया पैसा कैसे रांची में बैठे अधिकारियों तक पहुंचता था।
गौरतलब है कि ईडी ने मई महीने के पहले सप्ताह में तत्कालीन खनन सचिव पूजा सिंघल और उनके करीबियों के 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। करीबी सीए सुमन कुमार के घर से 19 करोड़ से अधिक की नकदी की बरामदगी इसी छापेमारी के दौरान हुई थी। इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग केस में 11 मई को पूजा सिंघल की गिरफ्तारी हुई। बहरहाल अब कहा जा सकता है कि पूजा सिंघल को फिलहाल राहत मिलने वाली नहीं हैं। जेल में बंद पूजा सिंघल की मुश्किलें ईडी की चार्जशीट के बाद अब और अधिक बढ़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *