♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: झारखंड भ्रष्टाचार निरोधक (एसीबी) ब्यूरो की टीम ने लोहरदगा जिले के एसपी कार्यालय में तैनात लेखा शाखा के अकाउंटेंट शैलेश कुमार को तीन हजा रुपये रिश्वत लेते मंगलवार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद वह एसीबी टीम के साथ जाना नहीं चाह रहा था, इसके बाद एसीबी की टीम उसे जबरन घसीटते हुए अपनी गाड़ी तक ले गयी। वह खुद को छोड़ देने की गुहार लगा रहा था। लोहरदगा जिले के एक पुलिस आरक्षी ने एसीबी से उसके रिश्वत मांगने की शिकायत की थी।
लोहरदगा एसपी कार्यालय में तैनात एकाउंटेंट रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार







Who's Online : 0