सीबीएसई 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित

♦Laharnews.com Correspondent♦

  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने टर्म 2 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड ने शुक्रवार को आखिरकार पहले 12वीं का रिजल्ट जारी किया और कुछ देर बाद में 10वीं का भी रिजल्ट जारी कर दिया। छात्र सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbresults.nic.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं। इस बार सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से 15 जून 2022 तक आयोजित की गई थी। जिसमें करीब 14 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था। इसी तरह सीबीएसई 10वीं परीक्षा के लिए भी लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। रिजल्ट से जुड़े सभी अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें।12वीं की परीक्षा में 92.71% छात्र पास हुए हैं, वहीं 10वीं में 94% छात्र पास हुए हैं।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली तान्या सिंह ने 12वीं की परीक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं। तान्या सिंह, बुलंदशहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। रिजल्ट आने के बाद तान्या के घर और स्कूल में जश्न का माहौल है।

तान्या सिंह अपने मम्मी-पापा और स्कूल-टीचर को इस सक्सेस का क्रेडिट देना चाहती हैं। वे आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं और ग्रेजुएशन में हिस्ट्री ऑनर्स लेंगी। उन्होंने कहा कि उनकी इस उपलब्धि से उनके माता-पिता और टीचर काफी खुश हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *