♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध खनन घोटाले मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू को समन जारी कर 1 अगस्त को ईडी कार्यालय में तलब किया है। यहां उनसे ईडी की टीम पूछताछ करेगी।
अवैध खनन घोटाले मामले में ईडी की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ के दौरान प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू का नाम सामने आया था। जानकारी के अनुसार पंकज मिश्रा और पिंटू के बीच बातचीत का विवरण ईडी को मिला है। इसी के आधार पर ईडी की टीम ने अभिषेक प्रसाद पिंटू को समन जारी किया है। अब बताया जा रहा है कि एक अगस्त को पिंटू से साहिबगंज में खनन लीज व क्रशर लाइसेंस से संबंधित कई मामलों में पूछताछ होगी। उनसे अवैध खनन के बारे में भी ईडी जानकारी लेगा।
दूसरी ओर मंगलवार को ईडी की विशेष अदालत से पंकज मिश्रा की छह दिन की रिमांड अवधि बढ़ा दी गई है। निलंबित आईएएस पूजा सिंघल भी जेल में बंद हैं।