♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को कोर्ट ने छह दिनों की ईडी रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले उन्हें ईडी की विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां ईडी ने पंकज मिश्रा के लिए 8 दिनों की रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने 6 दिनों की रिमांड दी।
निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई 3 अगस्त को करने का आदेश दिया। पूजा सिंघल अभी रांची के जेल में बंद हैं।
इससे पहले पूजा सिंघल के मामले में 19 जुलाई को सुनवाई के दौरान उनके पति और पल्स अस्पताल के मालिक अभिषेक झा, सीए सुमन कुमार, जेई राम विनोद सिंह, राजेंद्र जैन, जय किशोर चौधरी और शशि प्रकाश के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर ईडी की विशेष अदालत ने उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध समन जारी कर दिया है। उन्हें 3 अगस्त तक तक कोर्ट के समक्ष पेश होने का आदेश दिया गया है।