♦Laharnews.com correspondent♦
रांची: रांची विश्वविद्यालय के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा केन्द्र में स्नातकोत्तर मीड सेमस्टर टू की नागपुरी भाषा की परीक्षा शनिवार को शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गयी। नागपुरी भाषा विभाग के अध्यक्ष डॉ उमेश नन्द तिवारी, डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो एवं डॉ रीझू नायक ने बताया कि विभाग द्वारा आयोजित इस परीक्षा में 58 परीक्षार्थी शामिल हुए।
डॉ तिवारी ने बताया कि परीक्षा के दौरान कोविड के खतरे को देखते हुए एहतियात के तौर पर सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा गया। साथ ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग और सेनिटाइजर का भी प्रयोग किया गया। परीक्षार्थियों ने परीक्षा के पश्चात् अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि प्रश्न काफी आसन थे, जो भी पढ़ाई हुई थी , उसी से सवाल पूूछे गये थे।