सरना नवयुवक संघ: करम पूर्व संध्या समारोह 5 को, 35 जनजातीय नृत्य दल होंगे शामिल, कमेटियों का गठन

♦Laharnews.com Correspondent♦
 रांची: सरना नवयुवक संघ केन्द्रीय समिति की यहां हुई बैठक में करम पूर्व संध्या समारोह की तैयारी समिति को अंतिम रूप दे दिया गया दिया गया। संघ के उपाध्यक्ष साधु उरांव की अध्यक्षता में केन्द्रीय समिति की हुई इस बैठक में तय किया गया कि 5 सितम्बर को रांची विश्वविद्यालय के मोरहाबादी कैंपस स्थित दीक्षांत मंडप परिसर में अपराहन 2 बजे से करम पूर्व संध्या समारोह का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर सरना फूल पत्रिका के 41वें अंक के लोकार्पण के साथ एकल गीत एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन होगा।
संघ के सचिव प्रो० बिरेंद्र उरांव ने बताया कि करम पूर्व संध्या समारोह में 30-35 जनजातीय नृत्य दल शामिल होंगे। आज की बैठक में सभी कलाकारों की स्वर परीक्षा ली गयी।
कई समितियों का गठन
करम पूर्व संध्या समारोह की सफलता के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया, जो इस प्रकार है- सजावट समिति में राजकिशोर गिद्ध, संदीप उरांव, नेहा टोप्पो, प्रियंका मिंज, मोना उरांव, सोनाली लकड़ा को प्रभारी बनाया गया, स्वयं सेवक के लिए रवि उरांव,बिकेश उरांव,पवन उरांव, बिजेंद्र उरांव, धनेश्वर उरांव,रीना तिग्गा, सीमा कुमारी, मिनाक्षी कुमारी, रीना लकड़ा, पूनम मिंज अरूण उरांव, निखिल उरांव अनुज को प्रभारी बनाया गया,बैच वितरण एवं प्रार्थना के लिए अनिमा तिग्गा, अंजलि तिग्गा,विभा कुमारी, प्यारी कच्छप,मंजू एक्का को प्रभारी बनाया गया, जलापूर्ति के लिए मनसुरी उरांव, सुप्रिया उरांव, होलिका मिंज, कार्तिक उरांव, फोटो ग्राफी के लिए लक्ष्मण उरांव और रूपा खलखो और मंच संचालन हेतु नेहा कुमारी,निशी प्रिया, आशा रानी, सोनाली मिंज,शिवानी बाखला एवं विंदेश्वर बेक को चुना गया है। बाजार समिति हेतु साधु उरांव एवं जोहे भगत, लाइट साउंड एवं टेंट व्यवस्था हेतु सुखराम उरांव, विकास उरांव और बन्दे खलखो को प्रभारी बनाया गया।
बैठक में इनकी रही मौजूदगी
बैठक में मुख्य रूप से संघ के उपाध्यक्ष साधु उरांव, सचिव प्रो० वीरेंद्र उरांव, , कोषाध्यक्ष डॉ.बन्दे उरांव, सत्यनारायण लकड़ा,बिमल कच्छप, सुखराम उरांव, लक्ष्मन उरांव, राजकिशोर गिद्ध,अनिमा तिग्गा,जोहे भगत, संगीता कुमारी, जयन्ती उरांव,पुनम उरांव,सुनेगा उरांव,सरोज कुजूर, अमृता एक्का, सुशांति पन्ना, फुल देव, नवनीत भगत, अंजनी कुमारी, श्वेता, पूजा कुजुर सहित सैकड़ों छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *