♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय के कार्यकारी परिषद की पहली बैठक कृषि विश्वविद्यालय में स्थित खुला विश्वविद्यालय के मुख्यालय में हुई। प्रो डॉ टीके साहु की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यकारी परिषद के सदस्य डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी विवि के कुलपति प्रो तपन कुमार शांडिल्य, रांची विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति प्रो कामिनी कुमार, बिरसा कृषि विवि के पूर्व कुलपति डॉ एसएन पांडेय,रांची विवि रसायनशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ संजय मिश्रा, टीआरएल विभाग के अध्यक्ष डॉ हरि उरांव,भूगोल की सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ जयश्री शाहदेव, वनस्पतिशास्त्र विभाग के सेवानिवृत्त अध्यक्ष और रांची विवि के पूर्व कुलसचिव प्रो ज्योति कुमार सहित लोग मौजूूद थे।
बैठक में लिये गये अहम फैसले
झारखंड खुला विवि के लोगो को मंजूरी
