♦Laharnews.com Correspondent ♦
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की जिंदगी 42 दिनों के संघर्ष के बाद मौत से हार गयी। उन्होंने बुधवार को दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली। 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जिंदगी और मौत के बीच 42 दिनों की लंबी लड़ाई लड़ने के बाद आज कॉमेडियन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी सहित कई लोगों ने गहरा दुख प्रकट किया है। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का कल यानी गुरुवार को दिल्ली में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।
वर्ष 2005 में मशहूर कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में राजू श्रीवास्तव ने अपने कॉमेडी के हुनर से सबका दिल जीता और इसी शो से राजू श्रीवास्तव का नाम गजोधर भैय्या के रूप में मशहूर हुआ। इससे पहले उन्होंने काफी संघर्ष किया था।
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव सबको रुला गये, एम्स में निधन
