♦Laharnews.com Correspondent♦
मेदिनीनगर (पलामू): झारखंड के पलामू सिविल सर्जन डा. जान एफ कैनेडी को 50 हजार रुपये घूस लेने के आरोप में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। यह रुपये मिठाई के डिब्बे में थे। कैनेडी की गिरफ्तारी उनके मेदिनीनगर के चर्च रोड स्थित निजी आवास पर हुई। एसीबी ने यह कार्रवाई रसियन हेल्थ केयर प्राइवेट लि के न्यू एरिया औरंगाबाद बिहार निवासी गोल्डन कुमार की शिकायत पर की। कैनेडी की अगस्त महीने के पहले सप्ताह में पलामू में पोस्टिंग हुई थी।
सिविल सर्जन की गिरफ्तारी के बाद एसीबी के स्थानीय कार्यालय में उनके शुभचिंतकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। मौके पर पहुंची उनकी पत्नी भाजपा नेता नीलू मिश्रा ने एक पूर्व सिविल सर्जन पर साजिश रच फंसाने का आरोप लगाया है। उनका कहना था कि 1.47 लाख रुपये की बिल के भुगतान के एवज में एक लाख का रिश्वत, यह विचार करने वाली बात है। शिकायतकर्ता ने मिठाई के डिब्बे में रुपये डाल उनके घर में रख दिया।