मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नये अध्यक्ष निर्वाचित किये गये हैं। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी को 24 साल बाद पहला गैर-गांधी अध्यक्ष मिल गया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर को 6825 वोटों से पराजित किया। खड़गे को 7897 वोट और थरूर को 1072 वोट हासिल हुए। 416 वोटों को खामियों की वजह से खारिज कर दिया गया। नतीजों के तुरंत बाद थरूर ने खड़गे को बधाई दी और अपना साथ देने वालों को धन्यवाद दिया। इसके बाद ही वे खड़गे से मिलने उनके दिल्ली स्थित आवास पहुंचे। हालांकि, उनके चीफ इलेक्शन एजेंट सलमान सोज ने वोटिंग में धांधली का आरोप लगाया था। इस बीच राहुल गांधी ने कहा कि अब मेरी भूमिका खड़गे तय करेंगे।
कांग्रेस को 24 साल बाद मिला गैर-गांधी अध्यक्ष, मल्लिकार्जुन खड़गे जीते
