पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में विरोध मार्च के दौरान हमला किया गया। फायरिंग में गोली लगने से वह जख्मी हो गये हैं। उनके पैर में गोली लगी है। हमले में एक की मौत भी हुई है और कई घायल भी हैं। हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक हमलावर ने गिरफ्तारी के बाद कहा कि वह इमरान खान की हत्या करने आया था। उसने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जनता को गुमराह कर रहे हैं जिसकी सजा देने वह आया था।
हमलावर ने कहा, मैं केवल इमरान खान को मारने आया था। और किसी को नहीं। उधर अजान हो रही थी, उधर टेंट लगाकर शोर कर रहे थे। मैंने अपने दिल से अचानक फैसला किया। जिस दिन से वे लाहौर से चले उसी दिन सोच लिया था कि इसको छोड़ना नहीं है। मेरे साथ कोई नहीं था। उसने बताया कि वह बाइक से आया था और उसे अपने मामा की दुकान पर खड़ी कर दिया था।
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर हमला, गोली लगने से जख्मी, हमलावर गिरफ्तार
