♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: हाजारीबाग से रांची लौटने के दौरान झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार सिंह के कार से पुलिस ने 10 लाख रुपये की बरामदगी की है। पुलिस की ओर से तत्काल इसकी सूचना आयकर विभाग को दी गयी। सूचना मिलते ही आयकर विभाग के अधिकारी भी हरकत में आ गये और इंजीनियर के हजारीबाग व रांची के अशोक नगर रोड नंबर चार के आवास संख्या 137-सी में भी छापेमारी की। इस छापेमारी में उनके कार से व घर से बरामद करीब 20 लाख रुपये नकदी के अलावा भारी मात्रा में बैंक में जमा राशि व लेन-देन से संबंधित दस्तावेज व अन्य कागजात मिले हैं, जिसके बारे में आयकर के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं।
बरामद नकदी के स्रोत के बारे में आयकर के अधिकारियों ने अनिल कुमार सिंह से पूछताछ की, लेकिन उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
अधीक्षण अभियंता के रांची और हजारीबाग ठिकाने पर आईटी रेड






Who's Online : 0