♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में झारखंड सरकार की गिरफ्तार और निलंबित आईएएस अधिकारी अस्पताल से दो महीने बाद आज यानी रविवार की शाम होटवार जेल भेज दी गयीं। सीने में दर्द की शिकायत के बाद रिम्स में 27 सितंबर को उन्हें भर्ती किया गया था। अब मेडिकल बोर्ड की रिव्यू में स्वस्थ पाये जाने के बाद पुलिस सुरक्षा के बीच उन्हें रिम्स से होटवार स्थित बिरसा मुंडा जेल ले जाया गया।
अस्पताल में भर्ती पूजा सिंघल दो महीने बाद फिर भेजी गयीं जेल
