एम्स के बाद अब भारत सरकार के शीर्ष स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) की वेबसाइट पर साइबर हमले किये गये हैं। 30 नवंबर को 24 घंटे के दौरान आईएमसीआर की वेबसाइट में करीब 6000 बार सेंध लगाने की कोशिश की गयी, लेकिन इसे नाकाम कर दिया गया। संभावना जतायी गयी है कि सिंगापुर के हैकरों ने यह इस हमले को अंजाम दिया था।
दावा किया गया है कि आईसीएमआर की वेबसाइट पर मौजूद सामग्री सुरक्षित है। वेबसाइट की सुरक्षा की जिम्मेदारी एनआईसी डाटा सेंटर की है जो नियमित तौर पर इसे अद्यतन करता है। हमले को सफलतापूर्वक नाकाम किया गया।
इससे पहले देश के सबसे प्रतिष्ठित, अग्रणी और विश्वसनीय सरकारी अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सर्वर पर साइबर हमला हुआ था।
इस साल अप्रैल महीने में राष्ट्रीय पावर ग्रिड पर साइबर हमले हुए थे। वर्ष 2018 की शुरुआत में भारतीय आधारकार्ड धारकों के रिकॉर्ड पर साइबर हमला हुआ था। इसी साल पुणे के कॉसमॉस बैंक पर साइबर हमला हुआ था और हैकर्स ने कॉसमॉस कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड से 94.42 करोड़ रूपये की चोरी की थी।
अब ICMR की वेबसाइट पर साइबर हमले, 24 घंटे में छह हजार बार सेंध लगाने की हुई कोशिशें
