दिल्ली: एमसीडी चुनाव में आप की जीत

 दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने सबसे अधिक सीटें लाकर जीत हासिल की है। आप को 134, भाजपा को 104, कांग्रेस को 9 और अन्य को 3 सीटें मिली हैं। दिल्ली नगर निगम में वार्डों की संख्या 250 है।
कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए मुकेश कुमार गोयल ने आदर्शनगर में भाजपा के अनुभव धीर को 187 मतों के मामूली अंतर से हराया।
करीबी मुकाबले में नंद नगरी में आप के रमेश कुमार बिसैया ने भाजपा प्रत्याशी
के एम रिंकू को 54 मतों के मामूली अंतर सेऔर अलीपुर मेंभाजपा के योगेश ने आप के दीप कुमार को 91 मतों से हराया।
780 से अधिक उम्मीदवारों की जमानत जब्त
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के घोषित परिणामों में 780 से अधिक उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी। चार दिसंबर को हुए चुनाव में कुल 1,349 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई। राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने एक बयान में मतगणना से संबंधित आंकड़े साझा किए, जिसके अनुसार 784 उम्मीदवारों की जमानत राशि जब्त हो गयी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *