बढ़ती महंगाई को काबू में करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.35 फीसदी की वृद्धि की है। इससे रेपो रेट 5.90 फीसदी से बढ़कर 6.25 फीसदी हो गई है। इस वजह से अब होम लोन से लेकर ऑटो और पर्सनल लोन सब कुछ महंगा हो जाएगा और आपको ज्यादा इएमआई चुकानी होगी। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्याज दरों से जुड़ी घोषणा की। इससे पहले सितंबर में हुई मीटिंग में ब्याज दरों को 5.40 फीसदी से बढ़कर 5.90 किया गया था।
ब्याज दरों पर फैसले के लिए 5 दिसंबर से मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग चल रही थी।
मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग हर दो महीने में होती है। इस वित्त वर्ष की पहली मीटिंग अप्रैल में हुई थी। तब त्ठप् ने रेपो रेट को 4 फीसदी पर स्थिर रखा था। लेकिन आरबीआई ने 2 और 3 मई को इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर रेपो रेट को 0.40 फीसदी से बढ़ाकर 4.40 कर दिया था।
गवर्नर के संबोधन की खास बातें
अगले 12 महीने तक महंगाई 4% से ऊपर रहने की संभावना
महंगाई के अभी भी तय लक्ष्य से ऊपर रहने के आसार
FY23 में महंगाई दर अनुमान 6.7% पर बरकरार
ग्रामीण मांग में सुधार देखने को मिल रहा है
बैंक क्रेडिट में 8 महीने से डबल डिजिट में
FY23 में GDP ग्रोथ अनुमान 7% से घटाकर 6.8% किया
लिक्विडिटी को लेकर कोई दिक्कत नहीं आने देगा RBI