♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: झारखण्ड राज्य घासी समाज संघ की केन्द्रीय कार्यसमिति की केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ रीझु नायक की अध्क्षता में हुई बैठक में समाज की एकता और कुप्रथाओं पर रोक के लिए कई अहम फैसले लिये गये। इसी कड़ी में जनवरी-फरवरी में परिवार मिलन समारोह सह पिकनिक, प्रतिभा सम्मान समारोह, समाज में फैले कुप्रथाओं के विरुद्ध अभियान चलाना, संघ की वित्तीय हालत बेहतर बनाने के लिए सदस्यता शुल्क केन्द्रीय सदस्य 100, जिला 50,प्रखंड और प्राथमिक सदस्य 10 रूपये तय की गयी। मई में एक बड़ी रैली मोरहाबादी में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
डा नायक ने कहा कि हक-अधिकार के लिए संगठन मजबूत बनाना जरूरी है। संघ से अधिक से अधिक युवाओं, छात्रों, महिलाओं को जुड़ने का आह्वान किया गया, ताकि घासी समाज को मजबूत बनाया जा सके।
इन्होंने भी रखे विचार
उपाध्यक्ष रंजीत नायक ने कहा हम आदिवासी थे। आदिवासी की लड़ाई लडनी चाहिए। सुदर्शन नायक ने कहा कि अपनी विरासत सांस्कृतिक को महत्व देते हुए आगे बढना चाहिए। बिनिता पाठक नायक ने कहा कि महिलाएँ को भी घर से निकल कर हक अधिकार मान सम्मान की लड़ाई में साथ आना चाहिए। विजय आनन्द नायक ने कहा कि समाज के प्रति उदार और ईमानदार बनना होगा । संचालन राजन नायक और धन्यवाद सोनी नायक ने किया।
बैठक में थे मौजूद
बैठक में लोहरदगा का जिला सचिव सुनील नायक, छात्र मोर्चा के अध्यक्ष अजय नायक, महामंत्री अंगद नायक, मुकुल नायक को कांके प्रखंड अध्यक्ष, सुनील कुमार नायक बुढमू प्रखंड अध्यक्ष व श्रीहरि नायक को पंचपरगना का प्रभारी मनोनीत किया गया। बैठक में मुख्य रूप से विजय आनन्द नायक, किरण नायक, अंजु देवी, सविता देवी, मुनी देवी, रीता देवी, रंशांति देवी, शिवटहल नायक, संजय नायक, महेश नायक, मनोज कुमार नायक, जितवाहन नायक मदन नायक, व अन्य उपस्थित थे।