♦Laharnews.com Correspondent♦
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विदेश मंत्रालय के बाहर बुधवार को ब्लास्ट हुआ। इसमें 20 लोगों के मारे जाने की खबर है। हालांकि, अफगानिस्तान की हुकूमत पर काबिज तालिबान ने ब्लास्ट में मरने वालों के बारे में कुछ नहीं कहा है। खबरों के मुताबिक एक आत्मघाती हमला था।
यह धमाका रूस के दूतावास के पास दारूल अमन रोड पर हुआ है। यह 72 घंटे में दूसरा बड़ा धमाका है। यह ब्लास्ट रूसी एंबेसी के सामने हुआ है। इस दौरान वहां अफगानी लोग वीजा के लिए कतार में खड़े थे। स्थानीय समाचारों के अनुसार रूसी एंबेसी के बाहर हुए इस ब्लास्ट में दो रूसी डिप्लोमेट समेत 20 लोगों की मौत हो गई है।
काबुल में धमाका, दो रूसी डिप्लोमेट सहित 20 की मौत
