आईसीएसई : 10वीं में 98.94 फीसदी और 12वीं में 96.93 फीसदी विद्यार्थी हुए सफल

♦Laharnews.com Correspondent♦

रांची : आईसीएसई बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिये गये हैं। 10वीं की परीक्षा में 98.94 फीसदी और 12वीं की परीक्षा 96.93 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। इस परीक्षा में राजधानी रांची से लगभग आठ हजार विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। जमशेदपुर स्थित हिलटॉप स्कूल से रुशील कुमार ने आइसीएसइ में ऑल इंडिया रैंक हासिल किया है।

आईसीएसई कक्षा 10 परिणाम 2023: टॉपर्स
रुशील कुमार – 99.8 फीसदी
अनन्या कार्तिक – 99.8 फीसदी
श्रेया उपाध्याय – 99.8 फीसदी
अद्वय सरदेसाई – 99.8 फीसदी
यश मनीष भसीन – 99.8 फीसदी
तनय सुशील शाह – 99.8 फीसदी 12
हिया संघवी – 99.8 फीसदी
अविशी सिंह – 99.8 फीसदी
संबित मुखोपाध्याय – – 99.8 फीसदी
 कक्षा 12 परिणाम 2023: टॉपर्स
रिया अग्रवाल – 99.75 फीसदी
इप्शिता भट्टाचार्य – 99.75 फीसदी
मोहम्मद आर्यन तारिक – 99.75 फीसदी
शुभम कुमार अग्रवाल – 99.75 फीसदी
मान्या गुप्गुता – 99.75 फीसद

 ICSE, ISC Results 2023: पास पर्सेंटेज
ICSE: 98.94%
ISC: 96.93%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *